गिद्दी(हजारीबाग) : बड़काचुंबा पंचायत के उपमुखिया ललन शर्मा ने रामगढ़ उपायुक्त को पत्र दिया है. पत्र में कहा गया है कि 13 मई को मनरेगा कुआं धंसने से लाभुक भागीरथ महतो के बेटे की मौत हो गयी थी.
जिस जगह पर कुआं का निर्माण होना था, वहां पर नहीं होकर दूसरे जगह पर किया जा रहा था. यह बात सार्वजनिक हो चुकी है. पत्र में कहा गया है कि धंसे कुएं को जेसीबी मशीन से समतल कर दिया गया है. इस घटना के लिए जो लोग दोषी हैं. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पत्र में उपायुक्त से इसकी जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.