गिद्दी (हजारीबाग) : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगार संघर्ष समिति (लेवलिंग कमेटी) ने शनिवार को गिद्दी सी परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन किया. इस मौके पर आयोजित सभा में राजकुमार उर्फ राजू, जगदीश राम, देवाशी महतो, बहादुर बेदिया, जीतू मंडल ने अपनी-अपनी बातें रखी.
Advertisement
मांगों को लेकर बेरोजगार संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन
गिद्दी (हजारीबाग) : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगार संघर्ष समिति (लेवलिंग कमेटी) ने शनिवार को गिद्दी सी परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन किया. इस मौके पर आयोजित सभा में राजकुमार उर्फ राजू, जगदीश राम, देवाशी महतो, बहादुर बेदिया, जीतू मंडल ने अपनी-अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने अपनी मांगों का उल्लेख करते हुए […]
वक्ताओं ने अपनी मांगों का उल्लेख करते हुए कहा कि पावर प्लांट के मालिकों व बेरोजगार संघर्ष समिति के साथ पूर्व में जो समझौता हुआ था, उसे यहां पर लागू नहीं किया जा रहा है. इसके लिए कोलियरी प्रबंधन की भी खिंचाई की. कहा कि पवार प्लांट के मालिकों की वादाखिलाफी से बेरोजगार संघर्ष समिति के लोगों में नाराजगी है. वक्ताओं ने कहा कि पावर प्लांट के मालिक समझौते को अविलंब लागू नहीं करेगा, तो इसे लेकर समिति आंदोलन करेगी.
वक्ताओं ने लेवलिंग के लिए मजदूरी राशि अविलंब भुगतान कराने, गिद्दी सी फुटबॉल मैदान की सुंदरीकरण करने, किसान मजदूर उच्च विद्यालय व इंटर महाविद्यालय में बिजली की व्यवस्था करने, टीना शेड में पेयजल की व्यवस्था करने, लोकल सेल में इ-ऑक्शन का डीओ बढ़ाने व रोड सेल के मजदूरों के लिए पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग प्रबंधन से की. इसकी अध्यक्षता विनोद महतो ने की.
संचालन प्रकाश लाल ने किया. धरना व प्रदर्शन में सुरेंद्र प्रजापति, साजिद इकबाल, सैफुल, फिरंगी, माइकल, दशरथ महतो, संजय महतो, अजय दास, युगल महतो, सुखमल मांझी, भुवनेश्वर ठाकुर, मुंशी राम, मो कलीम, सलीम अंसारी, शंकर महतो, कैलाश, कमल, राहुल, संजय मरांडी, गोपाल, छोटेलाल, राजेश, उमेश, रामकृष्ण दास, नरेश राम, भुवनेश्वर महतो, नंदलाल महतो, टेकलाल महतो, मंगल महतो, सैनाथ महतो, सीताराम, ललन, विक्की राइन, संजीव कुमार, मो अकबर, जयनंदन, मो आजाद अंसारी, गणेश बेदिया, शक्ति बेदिया, नंदकिशोर गंझू, महेश महतो, प्रीतलाल महतो, राथो महतो, गोवर्धन महतो, प्रयाग महतो, श्रीनाथ, मो तैयब, जाकिर अंसारी, नयुम अंसारी, राजेश मरांडी, तस्लीम राइन माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement