हजारीबाग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारी की जायजा लेने के लिए मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी व पुलिस महानिरीक्षक डीके पांडेय सोमवार को हजारीबाग पहुंचे. मुख्य सचिव व डीआइजी दोपहर करीब तीन बजे बीएसएफ के जेडपी-5247 हेलीकॉप्टर से पीटीसी ग्राउंड में उतरें. इसके बाद दोनों ने सभा स्थल गांधी मैदान मटवारी का निरीक्षण किया.
निरीक्षण में जानना चाहा कि प्रधानमंत्री का मंच, वीआइपी प्रवेश द्वार व सुरक्षा व्यवस्था की कैसी तैयारी है. डीसी रविशंकर शुक्ला ने बताया कि मंच तक पहुंचने के लिए 80 फीट का रास्ता होगा. सभा स्थल के आगे व पीछे 65 फीट का डी एरिया होगा, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इसके बाद वीआइपी, पीएमओ, सीएमओ ऑफिस के वीआइपियों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी. 100 फीट के बाद आम लोगों के लिए खुला मैदान होगा. मटवारी गांधी मैदान के मुख्य प्रवेश द्वार से वीआइपियों का प्रवेश होगा. गांधी मैदान के गेट नंबर तीन से आम आदमी सभा स्थल पर प्रवेश करेंगे.