रोष : व्यवसायियों में आक्रोश. प्रशासन से सुरक्षा की मांग
Advertisement
भुरकुंडा की छह दुकानों में चोरी
रोष : व्यवसायियों में आक्रोश. प्रशासन से सुरक्षा की मांग भुरकुंडा : भुरकुंडा बाजार में गुरुवार की रात चोरों ने आधा दर्जन दुकानों को निशाना बनाया. चोरों ने सभी दुकानों के शटर का ताला तोड़ कर एक लाख रुपये का सामान व नकद पर हाथ साफ किया. चोरों ने मेन रोड स्थित क्षीर सागर के […]
भुरकुंडा : भुरकुंडा बाजार में गुरुवार की रात चोरों ने आधा दर्जन दुकानों को निशाना बनाया. चोरों ने सभी दुकानों के शटर का ताला तोड़ कर एक लाख रुपये का सामान व नकद पर हाथ साफ किया. चोरों ने मेन रोड स्थित क्षीर सागर के ऊपर अाराधना कंप्यूटर सेल एंड सर्विस के शटर का ताला तोड़ कर लगभग 30 हजार, विलायती होटल गली स्थित सिम्पी बैग स्टोर से डेढ़ हजार नकद, एक्सिस एटीएम के समीप बेस्टो बेल्ट दुकान से एक हजार का सामान, मसाला पट्टी स्थित मनोज कुमार गुप्ता की राशन दुकान से पांच सौ नकद, कुंदन लाल की दुकान से 15 हजार के सामान सहित एक अन्य दुकान का ताला तोड़ कर सामान चुरा लिया.
सभी दुकानों के मालिक ने भुरकुंडा थाने को चोरी का आवेदन दिया है. चोरी की इस घटना से बाजार के व्यवसायियों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. पुलिस गश्ती बढ़ाने व चोरी पर अंकुश लगाने की मांग की है. थाना प्रभारी संजय कुमार ने दुकानों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जल्द चोरों को पकड़ लिया जायेगा.
बाजार में नहीं हैं नाइट गार्ड : रामगढ़ जिले के दूसरे सबसे बड़े बाजार भुरकुंडा में वर्तमान में एक भी नाइट गार्ड नहीं हैं. पूर्व में बाजार में कई नाइट गार्ड हुआ करते थे,लेकिन व्यवसायियों के आपसी मतभेद के कारण गार्ड को पैसा नहीं मिलता था. परिणामस्वरूप सभी गार्डों ने काम छोड़ दिया. शांति समिति की पिछली बैठक में नाइट गार्ड रखने पर सहमति भी बन गयी थी, लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं होने से मामला ठंडे बस्ते में चले गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement