Advertisement
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बैठक, लाभुकों को 4.50 से 5.50 लाख रुपये तक करना होगा अंशदान
रामगढ़ : प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर नगर परिषद सभागार में सोमवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए विचार-विमर्श कर योजना बनायी गयी. बैठक की अध्यक्षता युगेश बेदिया व संचालन सिटी मैनेजर राम श्रीवास्तव ने किया. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना वर्टिकल-1 और वर्टिकल-3 क्रियान्वयन को लेकर विचार-विमर्श […]
रामगढ़ : प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर नगर परिषद सभागार में सोमवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए विचार-विमर्श कर योजना बनायी गयी.
बैठक की अध्यक्षता युगेश बेदिया व संचालन सिटी मैनेजर राम श्रीवास्तव ने किया. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना वर्टिकल-1 और वर्टिकल-3 क्रियान्वयन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. नगर परिषद के वार्ड सदस्यों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.
नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया और उपाध्यक्ष मनोज महतो ने कहा कि नगर परिषद के शत-प्रतिशत लोगों को पक्का मकान देना है़ लेकिन लाभुकों को पात्रता के बारे में विस्तार से जानकारी देनी होगी. इसके बाद प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा.
इस योजना के तहत लाभुकों को 4.50 से 5.50 लाख रुपये अंशदान करना होगा़ स्वयं घोषणा पत्र देने वालों का नाम ही अनुशंसित किया जायेगा. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए अधिकतम वार्षिक आय तीन लाख होना, 17 जून 2015 से पहले शहरी क्षेत्र का वासी होना तथा पूरे भारत में कहीं भी पक्का मकान न होने का शपथ पत्र देना अनिवार्य है. बैठक में वार्ड सदस्य शिव शंकर मिश्रा, अनिल गुप्ता, अंबरीन मंजर, चिंतामण महतो, बिनोद तिवारी, गोपाल मुंडा, अन्नु विश्वकर्मा, ललिता देवी, देवधारी महतो, सीता देवी समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement