पतरातू : कटिया पंचायत सचिवालय में रविवार को आयोजित विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की बैठक में हजारों की संख्या में विस्थापित प्रभावित लोग शामिल होकर एकजुट होकर आंदोलन करने का निर्णय लिया. वक्ताओं ने कहा कि चार हजार मेगावाट प्लांट निर्माण कार्य में बाहर से मजदूरों व मशीनों को मंगा कर कार्य कराया जा रहा है.
निर्माण कंपनियों से कार्य मांगने पर धमकी दी जाती है. निर्णय लिया गया कि मांगों को लेकर 16 नवंबर से पीवीयूएनएल के मुख्य गेट के समीप अनिश्चितकालिन भूख हड़ताल शुरू की जायेगी. मुख्य गेट को भी जाम किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष आदित्यनारायण प्रसाद ने की. संचालन मो अलीम ने किया. मौके पर कुमेल उरांव, विजय साहू, भुवनेश्वर महतो, दुर्गाचरण प्रसाद, कौलेश्वर महतो, किशोर कुमार महतो, अब्दुल क्यूम अंसारी, भीम ठाकुर, पुनीत पाठक, प्रदीप महतो, ननकू मुंडा, हरि सिंह, छोटू करमाली, राजाराम प्रसाद, रामकुमार ठाकुर उपस्थित थे.
