Advertisement
आक्रोशित ठेका मजदूर रोकेंगे जिंदल कंपनी का माल, जिंदल के ठेका मजदूरों ने दी चेतावनी
भुरकुंडा : जिंदल कंपनी से जुड़े ठेका मजदूर जिंदल कंपनी के कारोबार को ठप करेंगे. इसके लिए ठेका मजदूर स्थानीय प्लांट में बाहर से आने वाले किसी भी ट्रक को प्रवेश नहीं करने देंगे. साथ ही प्लांट से माल लेकर बाहर जाने वाले ट्रकों का भी चक्का जाम किया जायेगा. यह निर्णय ठेका मजदूरों ने […]
भुरकुंडा : जिंदल कंपनी से जुड़े ठेका मजदूर जिंदल कंपनी के कारोबार को ठप करेंगे. इसके लिए ठेका मजदूर स्थानीय प्लांट में बाहर से आने वाले किसी भी ट्रक को प्रवेश नहीं करने देंगे. साथ ही प्लांट से माल लेकर बाहर जाने वाले ट्रकों का भी चक्का जाम किया जायेगा. यह निर्णय ठेका मजदूरों ने सोमवार को बलकुदरा ओवरब्रिज के समीप बैठक में ली.
ठेका मजदूरों ने कहा कि कंपनी द्वारा उन्हें कार्य से हटाये जाने के बाद पुन: काम पर रखने व अन्य मांगों को लेकर कंपनी गेट के समीप अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया गया था.
हड़ताल के चौथे दिन पुलिस-प्रशासन व कंपनी प्रबंधन के मौखिक आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त हुआ था. लेकिन वार्ता में तय हुए बिंदुओं पर कंपनी द्वारा अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. मजदूरों ने चेतावनी दी कि प्रबंधन ढपोरशंखी वादा करना छोड़ दे.
यदि वार्ता में तय बिंदुओं पर 10 दिनों के अंदर पहल नहीं हुई, तो जिंदल कंपनी के कारोबार को ठप करने के लिए ट्रकों के इन-आउट को रोक दिया जायेगा. मजदूरों ने यह भी कहा कि प्रबंधन के झूठे आश्वासन से हमलोग दुखी हैं. कंपनी हमारी मांगों पर पहल करे, अन्यथा इस बार के आंदोलन में हम किसी की नहीं सुनेंगे.
बैठक में जितेंद्र यादव, बाबू सिंह, रंजीत प्रजापति, जगदीश करमाली, अंगुल मांझी, बसंत प्रसाद, नीरज पांडेय, विजय पांडेय, उमेश महतो, अनिल ठाकुर, चंदन ठाकुर, लक्ष्मण यादव, प्रदीप, प्रकाश सेनापति, बलबीर यादव, मुकुटधारी गोप, जलेश्वर महतो, ननकू गंझू, संतोष, कौलेश्वर उरांव, संतोष प्रसाद, शिव कुमार, लोकनाथ मुंडा, बीरबल यादव, मोहन महतो, उपेंद्र प्रजापति उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement