Advertisement
स्मरण दिवस पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि, एसपी ने कहा- पुलिस लाइन में बनेगा पुलिस मेमोरियल स्थल
रामगढ़ : पुलिस लाइन रामगढ़ में 21 नवंबर को स्मरण दिवस का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से रामगढ़ एसपी निधि द्विवेदी, एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर, पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद महतो व डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय मौजूद थे. सर्वप्रथम वर्ष 2018 में शहीद पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को हथियार उलटा कर सलामी दी गयी. एसपी […]
रामगढ़ : पुलिस लाइन रामगढ़ में 21 नवंबर को स्मरण दिवस का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से रामगढ़ एसपी निधि द्विवेदी, एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर, पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद महतो व डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय मौजूद थे. सर्वप्रथम वर्ष 2018 में शहीद पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को हथियार उलटा कर सलामी दी गयी.
एसपी निधि द्विवेदी ने कहा कि पूरे देश में स्मरण दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन को हम सभी अपने कार्य के दौरान शहीद होनेवाले को याद कर नमन करते हैं. देश स्तर पर इस वर्ष 414 पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने शहादत दी है. झारखंड प्रदेश में एक अधिकारी व छह जवान शहीद हुए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में पुलिस मेमोरियल स्थल का निर्माण कराया जायेगा.
उन्होंने पुलिस को उनके कर्तव्य बोध के संबंध में भी जानकारी दी. कहा कि सेवा ही हमारा धर्म है. इसी भावना से हम सभी काम करते हैं. मौके पर रामगढ़ इंस्पेक्टर लिलेश्वर महतो, मांडू इंस्पेक्टर एचएन सिंह, इंस्पेक्टर विद्यावत ओहदार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रमोद रंजन सहित जिला के सभी ओपी, थाना के प्रभारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement