Advertisement
ग्रेडर मशीन ने दीवार में मारी टक्कर चार सीसीएल कर्मियों की दब कर मौत
रामगढ़/हजारीबाग : चरही थाना अंतर्गत सीसीएल की तापीन उत्खनन परियोजना के वर्कशॉप में लंच सेशन में आराम कर रहे सीसीएलकर्मियों पर ग्रेडर मशीन के धक्के से दीवार गिर गयी. इस हादसे में चार सीसीएलकर्मियों की मौत हो गयी. जबकि सात घायल हो गये. यह घटना शनिवार दोपहर दो बजे की है. घायलों में छह सीसीएल […]
रामगढ़/हजारीबाग : चरही थाना अंतर्गत सीसीएल की तापीन उत्खनन परियोजना के वर्कशॉप में लंच सेशन में आराम कर रहे सीसीएलकर्मियों पर ग्रेडर मशीन के धक्के से दीवार गिर गयी. इस हादसे में चार सीसीएलकर्मियों की मौत हो गयी. जबकि सात घायल हो गये. यह घटना शनिवार दोपहर दो बजे की है.
घायलों में छह सीसीएल के कर्मचारी हैं, जबकि एक प्राइवेट कंपनी का श्रमिक है. घायलों को सीसीएल प्रबंधन ने नयीसराय अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद सभी को मेडिका (रांची) में भर्ती कराया गया. घायलों में कई की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, ऑपरेटर अशोक कुमार माइंस से काम कर ग्रेडर मशीनयुक्त वाहन को लेकर वर्कशॉप पहुंचा. इस दौरान मशीन को पीछे करने में उसने नियंत्रण खो दिया और वाहन दीवार से जा टकराया. इससे दीवार गिर गयी और मलबे में दब कर सीसीएलकर्मी अमृत कुमार, अर्जुन मुंडा, कैला गंझू की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
वहीं घायल मिथुन भुइयां की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में नयीसराय के पास हो गयी. घटना में सीसीएलकर्मी छोटन प्रजापति, रामू पाहन, जगदेव महतो, गोविंद राम, डोमन महतो, बरजू उरांव सहित प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी सोनू कुमार घायल हो गया. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों व ट्रेड यूनियनवालों ने शवों को रख कर मृतक के आश्रितों को नौकरी व मुआवजे की मांग तथा घायलों का बेहतर इलाज के लिए परियोजना का काम ठप कर रखा था. हजारीबाग के जीएम एसके सिंह, तापीन के प्रोजेक्ट ऑफिसर व मैनेजर ट्रेड यूनियन के नेताओं तथा मृतकों के परिजनों से बात की. पदाधिकारियों ने मृतकों के आश्रितों को नौकरी व मुआवजा देने का आश्वासन िदया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement