सीओ व उप प्रमुख की रही अहम भूमिका
Advertisement
पुलिस की मौजूदगी में विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण कार्य शुरू
सीओ व उप प्रमुख की रही अहम भूमिका पुलिस बल को देख कर पीछे हटे ग्रामीण गोला : गोला प्रखंड के नावाडीह गांव में शुक्रवार को पुलिस बल की मौजूदगी में विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया. इस दौरान उपकेंद्र के लिए चहारदीवारी की बुनियाद की खुदाई की गयी. सीमांकन भी किया […]
पुलिस बल को देख कर पीछे हटे ग्रामीण
गोला : गोला प्रखंड के नावाडीह गांव में शुक्रवार को पुलिस बल की मौजूदगी में विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया. इस दौरान उपकेंद्र के लिए चहारदीवारी की बुनियाद की खुदाई की गयी. सीमांकन भी किया गया. इससे पहले, अंचल अमीन ने भूमि की मापी की. मिली जानकारी के अनुसार, उपकेंद्र के लिए पूर्व में 2.03 एकड़ भूमि चिह्नित की गयी थी. लेकिन ग्रामीणों द्वारा विरोध करने के बाद 75 डिसमिल जमीन को छोड़ दिया गया. सीओ से बताया कि उक्त भूमि गैर मजरुआ खास भूमि है. उपकेंद्र निर्माण के लिए पूर्व में 2.03 एकड़ भूमि चिह्नित की गयी थी. इस पर 22 दलित परिवार द्वारा प्रति व्यक्ति तीन डिसमिल भूमि की बंदोबस्ती मिलने की बात कही जा रही थी. लेकिन मात्र दो लोगों ने ही बंदोबस्ती के लिए कागजात प्रस्तुत किया.
इसके बाद भी 75 डिसमिल जमीन को छोड़ कर 1.25 एकड़ भूमि में पंचायत सचिवालय के पीछे की खाली जमीन पर विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की. जानकारी के अनुसार, इसका निर्माण कार्य टेक्नो इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कराया जायेगा. उपकेंद्र का निर्माण कार्य शुरू कराने में सीओ रीतेश कुमार जायसवाल व उपप्रमुख प्रकाश सिंह का अहम योगदान रहा. मौके पर गोला थाना प्रभारी अब्राहम हेंब्रम, बरलंगा थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी, विद्युत कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम, सीआइ मदन महली, विद्युत एसडीओ, जेइ राजेंद्र उरांव, अमीन बासुदेव प्रसाद, श्यामसुंदर प्रसाद, नागेश्वर महतो, कौलेश्वर बेदिया, देवचरण महतो सहित पुलिस बल मौजूद थे. गौरतलब हो कि ग्रामीणों द्वारा उक्त भूमि पर विद्युत शक्ति उपकेंद्र के निर्माण का विरोध किया जा रहा था. ग्रामीणों के विरोध के कारण कंपनी वापस लौट गयी. इसके कारण निर्माण कार्य के प्रारंभ में पुलिस का सहयोग लेना पड़ा. पुलिस बल के आने के बाद ग्रामीण पीछे हट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement