दुलमी : दुलमी प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता प्लस अभियान जोरों पर है. यहां प्रतिदिन स्वच्छग्राही टीम के सदस्य गांवों में सुबह व शाम में भ्रमण कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार अहले सुबह स्वच्छग्राही टीम के सदस्यों ने मॉर्निंग फॉलो-अप अभियान चलाया. इस बीच सोसो पंचायत क्षेत्र के युवक विकास ठाकुर को कोरचे गांव में खुले में शौच करते पकड़ा गया. यहां सदस्यों ने थेथर का फूल व उपाधि देकर इनका स्वागत किया. स्वच्छग्राही टीम का नेतृत्व कर रहे उसरा के मुखिया शैलेश चौधरी ने बताया कि यह अभियान उपायुक्त के निर्देश पर चलाया जा रहा है. मुखिया ने स्वच्छता की खबर को जन जागरूकता के लिए प्रमुखता से तीन दिनों तक लगातार प्रकाशित करने पर प्रभात खबर अखबार को धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि प्रभात अखबार में जुर्माना सबंधित खबर छपने के बाद दो – तीन दिनों में ही इसका असर दिखने लगा है. खुले में शौच करनेवाले लोगों में कमी आयी है. उन्होंने बताया कि तीन दिन में ही कोरचे गांव में काफी सुधार आया है. निरीक्षण के दौरान शत- प्रतिशत शौचालयों का उपयोग होते पाया गया. स्वच्छग्राही में जल सहिया मीना देवी, सुषमा देवी, उषा देवी, मालती देवी, जितेंद्र चौधरी, जितेंद्र महतो, प्रदीप भोगता, गीता देवी, नकुल महतो, सरिता देवी शामिल हैं.