मां छिन्न्मस्तिके की कृपा से
Advertisement
रजरप्पा महोत्सव को पूरी दुनिया में जाना जायेगा : रघुवर दास
मां छिन्न्मस्तिके की कृपा से 2022 तक पूरे राज्य से गरीबी को मिटाया जायेगा रजरप्पा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को दो दिनों तक चलनेवाले रजरप्पा महोत्सव का उद्घाटन किया. कहा : रजरप्पा महोत्सव पूरी दुनिया का महोत्सव बनेगा, इसके लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है. मां छिन्न्मस्तिके की कृपा से 2022 तक […]
2022 तक पूरे राज्य से गरीबी को मिटाया जायेगा
रजरप्पा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को दो दिनों तक चलनेवाले रजरप्पा महोत्सव का उद्घाटन किया. कहा : रजरप्पा महोत्सव पूरी दुनिया का महोत्सव बनेगा, इसके लिए राज्य सरकार कार्य कर रही है. मां छिन्न्मस्तिके की कृपा से 2022 तक पूरे राज्य से गरीबी को मिटाया जायेगा. बीपीएल कार्ड के लिए लोग नेता, अधिकारी का दरवाजा नहीं खटखटायेंगे. यहां के लोग स्वयं प्रतिमाह 15 से 20 हजार रुपये कमायेंगे. लोग खुद कहेंगे कि अब हमें बीपीएल का 25 किलो चावल नहीं चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा : महिलाओं को आगे बढ़ाना है. इसके लिए उन्हें कई तरह का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. अब गांव की महिलाएं खुद से नैपकीन का निर्माण करेंगी. इसके लिए मुद्रा योजना के तहत महिलाओं को चार लाख मशीन दी जायेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 500 करोड़ की रेडीब्यूट योजना के तहत 10 हजार महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ेंगी. उन्होंने कहा : नामकुम में लाह फैक्टरी को पुन: शुरू कराया गया है. मधुमक्खी पालन प्रोसेसिंग प्लांट को लेकर ढाई लाख बक्सा देने की योजना है. रजरप्पा के विकास में 200 करोड़ रुपये खर्च करना है. प्रथम फेज में 18 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है. द्वितीय फेज में 100 करोड़ रुपये की योजना का इस्टीमेट बन रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा : रामगढ़ को कोयला क्षेत्र के लिए जाना जाता था. लेकिन अब दुनिया में मां छिन्नमस्तिके देवी के नाम से जाना जायेगा.
सीएम ने किया पोषण समवर्द्धन एप्प का शुभारंभ : मुख्यमंत्री ने पोषण समवर्द्धन एप का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि राज्य से कुपोषण मिटाने को लेकर सरकार बेहतर कार्य कर रही है. इसके लिए राज्य के सभी जिलों में विशेष अभियान भी चलाया जायेगा.
आनेवाले दिनों में यहां पूरे देश-दुनिया के लोग पहुंचेंगे: पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि इस महोत्सव से यहां का संदेश पूरे विश्व में जा रहा है. रजरप्पा को पर्यटन क्षेत्र में बढ़ावा मिला रहा है. आनेवाले दिनों में यहां पूरे देश-दुनिया के लोग पहुंचेंगे. इनकी सुविधाअों के लिए रजरप्पा मंदिर में होटल, रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गयी है. शीघ्र ही मंदिर परिसर में लक्ष्मण झूला सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement