दुखद. ऊपरखाखरा गांव में दंपती ने की खुदकुशी
Advertisement
पत्नी ने लगायी फांसी व पति ने पोल पर चढ़ कर दी जान
दुखद. ऊपरखाखरा गांव में दंपती ने की खुदकुशी दंपती की मौत से सनसनी, गांव के घरों में नहीं जले चूल्हे दामाद के साथ मेरी बेटी अंजु देवी की हुई थी बकझक : मां गोला : गोला थाना क्षेत्र के ऊपरखाखरा गांव में शुक्रवार को दंपती ने खुदकुशी कर ली. पहले पत्नी ने फांसी लगा कर […]
दंपती की मौत से सनसनी, गांव के घरों में नहीं जले चूल्हे
दामाद के साथ मेरी बेटी अंजु देवी की हुई थी बकझक : मां
गोला : गोला थाना क्षेत्र के ऊपरखाखरा गांव में शुक्रवार को दंपती ने खुदकुशी कर ली. पहले पत्नी ने फांसी लगा कर आत्महत्या की. बाद में पति ने बिजली पोल पर चढ़ कर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतका की मां मुटरी देवी ने बताया कि 22 फरवरी को दामाद राजन हांसदा के साथ बेटी अंजु देवी की किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. गुस्से में दामाद घर से बाहर चले गये.
कुछ देर बाद अंजु ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी शाम को हमलोगों को गांव के लोगों ने दी. सूचना के बाद वह अपने भैसूर शिवकुमार मांझी व भाई जीतन सोरेन (सभी ऊपरखाखरा निवासी) के साथ बेटी के ससुराल पत्थलगढ़ा टोला पहुंच कर दामाद राजन हांसदा की खोजबीन की. लेकिन रात में वह नहीं मिला. 23 फरवरी की सुबह घर की कुछ दूरी पर हाई वोल्टेज पोल के नीचे राजन का शव पड़ा हुआ था. उन्होंने इस घटना को लेकर किसी भी तरह की कोई आशंका नहीं जतायी है. बताया जाता है कि मुटरी देवी की बेटी अंजु (22 वर्ष) की शादी एक वर्ष पूर्व गांव के ही पत्थलगढ़ा टोला निवासी अर्जुन मांझी के पुत्र राजन हासंदा (25 वर्ष) के साथ संताली रीति-रिवाज से हुई थी.
घटना से मर्माहत हैं गांव के लोग: घटना की सूचना मिलने के बाद मुखिया रूपा देवी व उप मुखिया मनोरंजन महतो सहित गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गयी. लोगों ने इस घटना को दु:खद बताया. इस घटना से गांव के लोग मर्माहत हैं. शोक में गांव के लोगों ने अपने घरों में चूल्हा तक नहीं जलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement