10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजरप्पा महोत्सव : बॉलीवुड कलाकार किशु राहुल बिखेरेंगे जलवा

रजरप्पा : रजरप्पा महोत्सव में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार किशु राहुल नये अंदाज में जलवा दिखायेंगे. किशु यहां एकल व सामूहिक कई नृत्य प्रस्तुत करेंगे. 24 को उद्घाटन समारोह में साढ़े रात आठ बजे से साढ़े 10 बजे के बीच आैर 25 फरवरी को 8:30 से 10:30 तक डांस दिखायेंगे. प्रभात खबर से फोन पर […]

रजरप्पा : रजरप्पा महोत्सव में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार किशु राहुल नये अंदाज में जलवा दिखायेंगे. किशु यहां एकल व सामूहिक कई नृत्य प्रस्तुत करेंगे. 24 को उद्घाटन समारोह में साढ़े रात आठ बजे से साढ़े 10 बजे के बीच आैर 25 फरवरी को 8:30 से 10:30 तक डांस दिखायेंगे. प्रभात खबर से फोन पर बातचीत में किशु राहुल ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड के दर्जनों फिल्म में काम किया है.

उन्होंने कहा कि लोगों का भरपूर प्यार कब मिला, यह मुझे पता ही नहीं चला. वे बॉलीवुड फिल्म तकदीर, निकम्मे, लव गुरु, किक लगा दे इंडिया सहित कई फिल्मों व सीरियल में काम कर चुके हैं. कई नयी फिल्मों में भी लीड रोल में नजर आयेंगे. एक फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री अमिशा पटेल के साथ किशु राहुल नजर आयेंगे. रजरप्पा महोत्सव में परफॉर्मेंस दिखाना सौभाग्य की बात है. वे मूल रूप से बौद्ध गया के रहने वाले हैं.

फिलहाल वे मुंबई में रह रहे हैं

24 फरवरी को महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास दोपहर लगभग दो बजे करेंगे. इसके बाद शाम पांच बजे से साढ़े सात बजे तक राज्य एवं जिला के स्थानीय कलाकार, 7:30 से 8:30 बजे तक हास्य कलाकार सुनील पाल, 8:30 से 10:30 तक बॉलीवुड गायक पद्मविभूषण उदित नारायण एवं बॉलीवुड बॉलीवुड एक्टर किशु राहुल परफॉर्मेंस देंगे. 25 फरवरी को शाम पांच से सात बजे तक राज्य एवं जिला के स्थानीय कलाकार, सात बजे से 7:45 तक पद्मश्री मुकुंद नायक, 7:45 से 8:30 तक राजस्थानी लोक नृत्य एवं संगीत एवं 8:30 से 10:30 तक बॉलीवुड गायिका अलका यागनिक व बॉलीवुड एक्टर किशु राहुल परफॉर्मेंस करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें