Advertisement
213 बोरी चावल जब्त, दुकान में तालाबंदी
सीओ ने की पीडीएस दुकान में छापामारी गोला : गोला प्रखंड के चक्रवाली स्थित विमल प्रसाद की जन वितरण प्रणाली दुकान में शुक्रवार को सीओ रितेश जायसवाल ने छापामारी की. इसमें राशन की कालाबाजारी की आशंका पर दुकान को सील कर दिया गया. यह कार्रवाई डीसी के आदेश पर किया गया. बताया जाता है कि […]
सीओ ने की पीडीएस दुकान में छापामारी
गोला : गोला प्रखंड के चक्रवाली स्थित विमल प्रसाद की जन वितरण प्रणाली दुकान में शुक्रवार को सीओ रितेश जायसवाल ने छापामारी की. इसमें राशन की कालाबाजारी की आशंका पर दुकान को सील कर दिया गया. यह कार्रवाई डीसी के आदेश पर किया गया. बताया जाता है कि इस दुकान में व्यापक पैमाने में राशन की कालाबाजारी की शिकायत डीसी को मिली थी.
सीओ ने बताया कि जब हमलोग दुकान पहुंचे, तो मेन गेट नहीं खोला गया. दो घंटे बाद डीलर के पहुंचने के बाद दुकान खोली गयी. एक स्टोर रूम की चाबी नहीं होने का बहाना बनाया गया. डीलर ने राशन उठाव का चालान भी नहीं दिखाया और ना ही आवंटन का कोई हिसाब. इसके कारण दुकान को सील कर दिया गया. शनिवार को जांच की जायेगी. माैके पर एमओ रमन कुमार व एजीएम विकास कुमार सहित कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement