Advertisement
भुरकुंडा : पीवीयूएनएल के खिलाफ थाना पहुंचे ग्रामीण, मांगा न्याय
छाई डैम में तीसरे दिन भी नहीं हो सका स्वाइल टेस्टिंग भुरकुंडा : छाई डैम बलकुदरा में तीसरे दिन बुधवार को भी पीवीयूएनएल प्रबंधन स्वाइल टेस्टिंग नहीं कर सका. ग्रामीण पीवीयूएनएल का लगातार विरोध कर रहे हैं. विरोध के बाद ग्रामीण बासल थाना पहुंचे. पुलिस से न्याय की मांग की. थाना परिसर में पुलिस के […]
छाई डैम में तीसरे दिन भी नहीं हो सका स्वाइल टेस्टिंग
भुरकुंडा : छाई डैम बलकुदरा में तीसरे दिन बुधवार को भी पीवीयूएनएल प्रबंधन स्वाइल टेस्टिंग नहीं कर सका. ग्रामीण पीवीयूएनएल का लगातार विरोध कर रहे हैं. विरोध के बाद ग्रामीण बासल थाना पहुंचे.
पुलिस से न्याय की मांग की. थाना परिसर में पुलिस के साथ ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें ग्रामीणों ने छाई डैम मामले को विस्तार से रखा. पुलिस ने आश्वासन दिया कि दो-तीन दिनों के अंदर पीवीयूएनएल प्रबंधन व ग्रामीणों की बैठक करायी जायेगी, ताकि समस्या को सुलझाया जा सके. ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन जबरन अपना कामकाज आगे बढ़ाना चाहती है.
ऐसे में टकराव हो सकता है. ग्रामीण चाहते हैं कि उनकी जमीनों का मुआवजा, नौकरी, पुनर्वास समेत अन्य सुविधाएं भूमि अधिग्रहण 2013 के तहत मिले. लेकिन प्रबंधन ग्रामीणों को दरकिनार कर अपना काम करना चाहती है. 18 जनवरी को प्रबंधन के खिलाफ पीवीयूएनएल गेट पतरातू के समक्ष 25 गांव के ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया था. प्रबंधन को मांग पत्रभी सौंपा गया था. लेकिन प्रबंधन ने अब तक मांगों पर कोई पहल नहीं की है. उल्टे जबरन कामकाज करना चाहती है.
ग्रामीणों ने कहा कि जिन लोगों का छाई डैम के लिए पीटीपीएस ने भूमि अधिग्रहण किया था, उन्हें आज तक कोई सुविधा नहीं मिली है. और तो और, पीवीयूएनएल अपने कामकाज में विस्थापितों को प्राथमिकता नहीं दे रही है. जबकि पीवीयूएनएल गठन के समय में द्विपक्षीय वार्ता में यह तय हुआ था कि रोजगार व ठेकेदारी में विस्थापितों को प्राथमिकता दी जायेगी.
मौके पर थाना प्रभारी विमल प्रकाश तिर्की, विस्थापितों की ओर से आदित्यनारायण प्रसाद, राजाराम प्रसाद, पूर्व मुखिया विजय मुंडा, विजय साहू, पंचम साव, रामदास गोप, रमेश मुंडा, विजय राम, कृष्णा मुंडा, वीरमोहन मुंडा, राजेश प्रसाद, विकास कुमार, सुनील मुंडा, सुलेंद्र प्रजापति, पवन मुंडा, विमला देवी, फूलो देवी, फुलेश्वरी देवी, सोमरी देवी, पार्वती देवी, सुहासो देवी, पथिया देवी, बबीता देवी, एतवरिया देवी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement