हवा, पानी व शौचालय की सुविधा.
भुरकुंडा : भुरकुंडा में जमुना दास पेट्रोल सप्लाई कंपनी ने नया पेट्रोल पंप खोला. गुरुवार को पेट्रोल पंप का उद्घाटन संचालक जमुना दास, एच माणिक व भारत पेट्रोलियम रांची जोन के प्रबंधक प्रादेशिक निर्मल सिन्हा ने किया. उद्घाटन के बाद पेट्रोल पंप पर ग्राहकों की लंबी कतार लग गयी.
इस अवसर पर पंप मालिक की ओर से ग्राहकों को मिठाई के साथ की-रिंग दी जा रही थी. वहीं, तेल लेनेवाले सभी ग्राहकों को लक्की ड्रॉ का कूपन भी दिया जा रहा था. पंप संचालक संतु भाई माणिक ने बताया कि यह स्कीम तीन फरवरी तक चलेगी. तीन फरवरी तक 10 रुपये का भी पेट्रोल भराने वाले को लक्की ड्रॉ में शामिल किया जायेगा. पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में मुफ्त हवा के साथ पेयजल व शौचालय की भी सुविधा दी जा रही है.
मौके पर भारत पेट्रोलियम के बीआर लौंग, प्रभाकर दत्ता, फैयाज आलम, सी दास, कमल बगड़िया, विष्णु पोद्दार, गोपाल शर्मा, कमल सिंघानिया, प्रवीण राजगढ़िया, बजरंगलाल अग्रवाल, परमजीत सिंह धामी, अशोक मनकसिया, पप्पू सिंह, भूपेंद्र सिंह सैनी उर्फ जीबू सिंह, सुरेंद्र राम, संतोष राम, विनय मेहता, राजेंद्र महतो, अजय गोयल, ओमप्रकाश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह, जुगल किशोर पांडेय, सुरेश उपाध्याय, संजय पांडेय, विनय सिंह उपस्थित थे.