17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी विरोधी कार्य करने के लिए चार को कारण बताओ नोटिस

बालेश्वर मेहता, साबीर अंसारी, सुजीत कुमार व खुर्शीद अहमद कुरैशी उर्फ आजाद को शो-कॉज समानांतर सम्मेलन करना असंवैधानिक : भुवनेश्वर 24-26 जुलाई को चलेगा जेल भरो अभियान : केडी सिंह रामगढ़ : भाकपा राज्य सचिव मंडल की बैठक रविवार को कांकेबार स्थित ओहदार भवन में हुई. इसमें दो-तीन बिंदुओं पर निर्णय लिया गया है. उक्त […]

बालेश्वर मेहता, साबीर अंसारी, सुजीत कुमार व खुर्शीद अहमद कुरैशी उर्फ आजाद को शो-कॉज
समानांतर सम्मेलन करना असंवैधानिक : भुवनेश्वर
24-26 जुलाई को चलेगा जेल भरो अभियान : केडी सिंह
रामगढ़ : भाकपा राज्य सचिव मंडल की बैठक रविवार को कांकेबार स्थित ओहदार भवन में हुई. इसमें दो-तीन बिंदुओं पर निर्णय लिया गया है. उक्त बातें राज्य सचिव मंडल के सदस्य सह झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने रविवार को पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि छह जून को भाकपा का जिला सम्मेलन किया गया था.
सम्मेलन में बालेश्वर मेहता, साबीर अंसारी, सुजीत कुमार व खुर्शीद अहमद कुरैशी उर्फ आजाद द्वारा सम्मेलन में बाधा डालने की कोशिश की गयी. इस दौरान दुव्यव्यवहार भी किया गया. 12 जुलाई को समानांतर सम्मेलन कर पार्टी विरोधी कार्य किया गया. राज्य सचिव मंडल ने इसे अवैध करार दिया है. सचिव मंडल ने पार्टी के चारों कार्यकर्ताओं को शो-कॉज दिया है. कहा गया है कि आप चारों द्वारा पार्टी विरोधी कार्य करने को लेकर क्यों नही पार्टी से निष्कासित किया जाये. पूर्व सांसद मेहता ने कहा कि यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष टीकाराम मांझी के बाद मुझे यूनियन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया.
एटक को यह अधिकार नहीं है कि झाअमयू के प्रदेश अध्यक्ष से मुझे हटाया जा सके. भाकपा के राष्ट्रीय सचिव मंडल के रमेंद्र कुमार को लेकर प्रदेश सचिव पार्टी के महासचिव को रिर्पोट सौंपेंगे. भाकपा राज्य सचिव केडी सिंह ने कहा कि किसानों के विभिन्न सवालों को लेकर 24-26 जुलाई तक देशव्यापी जेल भरो आंदोलन चलाया जा रहा है. प्रेसवार्ता में राज्य सचिव मंडल के राजेंद्र यादव, सुरजपत सिंह, महेंद्र पाठक, मेवालाल प्रसाद, नेमन यादव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें