Advertisement
धनबाद में पकड़ा गया पतरातू का अपराधी गणेश
कारबाइन व चार गोलियां बरामद कामेश्वर पांडेय की हत्या के बाद हो गया था अंडरग्राउंड पुलिस ने मोबाइल ट्रेस के आधार पर पकड़ा पतरातू : गैंगस्टर किशोर पांडेय के पिता कामेश्वर पांडेय की हत्या के बाद अंडरग्राउंड हुए पतरातू स्टीम कॉलोनी निवासी अपराधी गणेश सिंह को पुलिस ने धनबाद से पकड़ा. पुलिस ने उसे पकड़ने […]
कारबाइन व चार गोलियां बरामद
कामेश्वर पांडेय की हत्या के बाद हो गया था अंडरग्राउंड
पुलिस ने मोबाइल ट्रेस के आधार पर पकड़ा
पतरातू : गैंगस्टर किशोर पांडेय के पिता कामेश्वर पांडेय की हत्या के बाद अंडरग्राउंड हुए पतरातू स्टीम कॉलोनी निवासी अपराधी गणेश सिंह को पुलिस ने धनबाद से पकड़ा. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए तकनीकी सेल की मदद से टीम बनाया. उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डालते हुए धनबाद रेलवे स्टेशन के पास पकड़ा. पुलिस को उसके पास से कारबाइन व नाइन एमएम की चार गोली मिली है.
सुशील श्रीवास्तव गुट के शूटर के रूप में विख्यात गणेश सिंह फिलवक्त धनबाद में रेलवे का ठेका कर रहा था. वह मोबाइल के जरिये रंगदारी भी वसूल रहा था. पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उससे कई और राज उगलवाया है. इसके आधार पर पुलिस इस गुट से जुड़े अन्य अपराधियों को भी रडार पर रखे हुए है. गुरुवार को पुलिस कस्टडी में गणेश सिंह को पतरातू थाना लाया गया. यहां संबंधित कांड में उसकी पहचान करायी गयी. गुरुवार को पतरातू थाने में डीएसपी वीरेंद्र कुमार चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी.
2015 में हुई थी कामेश्वर पांडेय की हत्या : गैंगस्टर किशोर पांडेय के पिता कामेश्वर पांडेय की हत्या 2015 में दिनदहाड़े पतरातू बाजार में गोली मार कर कर दी गयी थी. कांड में शामिल एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला था. एक अपराधी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था. इस हत्याकांड का अभियुक्त गणेश सिंह था. इस घटना के बाद से वह अंडरग्राउंड था. भुरकुंडा में आर्म्स एक्ट 269/16 में भी वांछित था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement