Advertisement
महिला से 54 हजार के सोने की चेन की ठगी
दो उचक्कों ने महिला को चकमा दे कर दिया घटना का अंजाम केदला : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत परेज स्थित सीसीएल की 80 नंबर कॉलोनी के दो उचक्कों ने एक महिला से 54 हजार रुपये के सोने की चेन की ठगी कर ली. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों उचक्कों की तलाश की, […]
दो उचक्कों ने महिला को चकमा दे कर दिया घटना का अंजाम
केदला : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत परेज स्थित सीसीएल की 80 नंबर कॉलोनी के दो उचक्कों ने एक महिला से 54 हजार रुपये के सोने की चेन की ठगी कर ली. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों उचक्कों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. घटना के बाद कॉलोनी की महिलाओं में दहशत है. मिली जानकारी के मुताबिक, परेज 80 नंबर कॉलोनी निवासी बिरजू मेहता की पत्नी संजू देवी क्वार्टर में काम कर रही थी. इस दाैरान दो युवक बाइक से परेज चौक पहुंचे. कॉलोनी की महिलाओं से कहा कि वे लोग पुराना बरतन साफ करते हैं. कई महिलाओं ने पुराना पीतल का बरतन साफ कराया. इसके बाद युवकों ने सोना- चांदी की सफाई की भी बात कही. कई महिलाओं ने चांदी के आभूषण साफ कराये.
युवकों ने संजु देवी के गले में सोने की चेन देखा. संजू देवी झांसे में आ गयी. उसने सोने की चेन साफ करने को दिया. संजु के साथ कॉलोनी की तीन- चार महिलाएं भी थीं. युवकों ने झोला से सफेद पाउडर निकाला. महिलाओं से पाउडर देखने को कहा. पाउडर देखने के बाद महिलाअों को चक्कर आने लगा. युवकों ने चेन को प्लास्टिक में डाल लिया. दूसरा प्लास्टिक में पत्थर भर कर संजु को दे दिया. युवकों ने महिलाओं से प्लास्टिक को आधे घंटे के बाद खोलने को कहा. इसके बाद संजु ने प्लास्टिक को खोल कर देखा, तो उसमें पत्थर पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement