Advertisement
20 से बंद होगी एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग
ग्रामीणों ने लेबलिंग की राशि देने में अनियमितता बरतने का लगाया आरोप केदला : सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के प्रबंधन को दुरुकसमार बिरहोर टोला आैर करमटिया गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को एमपीएल कंपनी की ट्रांसपोर्टिंग रोकने को लेकर मांग पत्र सौंपा है. मांग पत्र में कहा गया है कि एमपीएल कंपनी परेज […]
ग्रामीणों ने लेबलिंग की राशि देने में अनियमितता बरतने का लगाया आरोप
केदला : सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के प्रबंधन को दुरुकसमार बिरहोर टोला आैर करमटिया गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को एमपीएल कंपनी की ट्रांसपोर्टिंग रोकने को लेकर मांग पत्र सौंपा है.
मांग पत्र में कहा गया है कि एमपीएल कंपनी परेज परियोजना से एक वर्ष से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग कर रही है. हाइवा के माध्यम से कोयला को मैथन पावर प्लांट भेजा जाता है. परियोजना से प्रभावित छह गांव के लोग बेरोजगार हैं. इसके एवज में एमपीएल कंपनी के ट्रांसपोर्टर हाइवा से लेबलिंग के नाम पर 100 रुपये निकल रहे हैं. परियोजना से प्रभावित गांव के बेरोजगार युवकों में लेबलिंग की राशि दे दी गयी है. दुरुकसमार बिरहोर टोला
आैर करमटिया के ग्रामीणों को लेबलिंग की राशि देने में अनियमितता बरती गयी है.इस संबंध में एमपीएल कंपनी के संचालक से बात की गयी, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. मांग पत्र में कहा गया है कि सीसीएल प्रबंधन उचित कदम नहीं उठायेगा, तो 20 जुलाई को एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग बंद की जायेगी. मांग पत्र सौंपनेवालों में बीरू टुडू, कमलेश गंझू, महावीर मांझी, अनिल टुडू, नरेश, बाबू राम मांझी, जयराम, मोहन मांझी, सोहन, गुरुचंद बिरहोर, फूलचंद, सुनील, करमा, सोनाराम, गोविंद माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement