29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से विश्रामपुर बेलहारा पथ बंद, परेशानी

पांडू : सोमवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश में बिश्रामपुर बेलहारा मुख्य पथ का आवागमन पूर्णतः बाधित हो गया है. सोमवार को कजरू कला से जिला मुख्यालय व गढ़वा जाने वाले यात्रे वाहनों का परिचालन बंद रहा. वहीं कई डायवर्सन में गाड़ियां फंसी गयी. गौरतलब है कि पथ निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत इस […]

पांडू : सोमवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश में बिश्रामपुर बेलहारा मुख्य पथ का आवागमन पूर्णतः बाधित हो गया है. सोमवार को कजरू कला से जिला मुख्यालय व गढ़वा जाने वाले यात्रे वाहनों का परिचालन बंद रहा. वहीं कई डायवर्सन में गाड़ियां फंसी गयी. गौरतलब है कि पथ निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत इस योजना का निर्माण शेखर कंस्ट्रक्शन द्वारा 33 करोड़ 82 लाख की लागत से कराया जा रहा है. निर्माण कार्य में भारी अनियमितता को लेकर खैरा विकास मंच के अध्यक्ष ललन प्रसाद पांडेय ने मुख्यमंत्री शिकायत कोषांग 181 पर एवं अभियंता प्रमुख से शिकायत की थी.
इस पर विभाग के कार्यपालक अभियंता ने 21 मई को उक्त पथ का जांच की थी. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत एवं योजना का बोर्ड लगाने की मांग कार्यपालक अभियंता से की थी.
इस पर संवेदक ने एक सप्ताह के अंदर योजना का बोर्ड बिश्रामपुर एवं पांडू में लगाने व बरसात से पूर्व चलने लायक सड़क बना देने का आश्वासन दिया था. डेढ़ माह बीत जाने बाद भी संवेदक द्वारा न योजना का बोर्ड लगाया गया है और न ही चलने लायक सड़क बन पायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें