10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेहला में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किये गये कायराना हमला के विरोध में आक्रोशित युवाओं ने रेहला में कैंडल मार्च निकाला.

विश्रामपुर. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किये गये कायराना हमला के विरोध में आक्रोशित युवाओं ने रेहला में कैंडल मार्च निकाला. इसकी शुरुआत रेहला महावीर चौक से हुई, जो नगर भ्रमण के दौरान, सब्जी बाजार,स्टेशन रोड होते हुए योगीबीर बाबा मंदिर परिसर में पहुंचा. जहां कैंडल मार्च सभा में तब्दील हो गया. मार्च में शामिल युवा हाथ मे कैंडल व तख्ती लिये आतंकवादी विरोधी नारे लगाते हुये न्याय की मांग कर रहे थे. योगिबिर बाबा मंदिर परिसर के पास सभा समाप्ति से पहले युवाओं ने आतंकी हमला में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी. कैंडल मार्च में वरीय भाजपा नेता डॉ बीपी शुक्ला, पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष चौबे, रामनवमी पूजा समिति अध्यक्ष आलोक शुक्ला,समाजसेवी ज्वाल गुप्ता सहित काफी संख्या में स्थानीय युवक शामिल थे. पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के विरोध में हैदरनगर में निकला कैंडल मार्च हैदरनगर. कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की आतंकी हमले में की गयी हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हैदरनगर में जुलूस निकाला. विहिप के संरक्षक सह मुखिया संतोष कुमार सिंह व सचिव अभिराज गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बड़ा शिवालय में एकजुट होने के बाद पूरे बाजार में इस जघन्य घटना पर विरोध मार्च किया. मेन रोड, बैंक रोड, जवाहर पथ, बस स्टैंड, गुमटी चौक पहुंचने पर पुतला फूंका. जुलुस में मौजूद लोगों ने पाकिस्तान सरकार के साथ सभी विशेष समझौते को तत्काल प्रभाव से बंद करने के प्रति देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति कोटि -कोटि आभार जताया है. उनकी पहल को देशहित में सर्वोत्तम बताते हुए कहा कि इस देश की सेना पर्यटकों की हत्या के बदले आतंकी की खात्मा प्रधानमंत्री निश्चित करेंगे. मोहम्मदगंज में हमले के विरोध में प्रदर्शन व कैंडल मार्च मोहम्मदगंज. शुक्रवार की शाम छह बजे मोहम्मदगंज के कोयल नहर चौक से पहलगाम में मारे गये सैलानियों के प्रति विरोध-प्रदर्शन व कैंडल मार्च निकाला गया. प्रदर्शन में शामिल लोग पहलगाम में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त किया. मृतकों के प्रति दो मिनट का मौन रखा गया. विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग कोयल नहर, स्टेशन रोड, मुख्य बाजार, स्टेशन परिसर तक विरोध मार्च निकला. मौके पर कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, रामजन्म राम, महेंद्र प्रसाद सिंह, सीबी रमन सिंह, राम बचन प्रसाद, सिद्धार्थ कुमार, मंटू दास ,राकेश कुमार सिंह समेत कई लोग शामिल थे. सुरक्षा को लेकर मोहम्मदगंज पुलिस विरोध प्रदर्शन के दौरान मुस्तैद थी. आतंकी हमले के विरोध में हरिहरगंज में निकाला कैंडल मार्च हरिहरगंज. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल हरिहरगंज के बैनर तले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के विरोध में लोगों ने शुक्रवार की शाम नगर में कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 28 टूरिस्ट को आतंकवादियों ने मंगलवार को मार दिया था, इसको लेकर लोगों में आक्रोश दिखा. नगर पंचायत के मेन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर लोग एकत्र हुए. बल्लू बलराम नेतृत्व में काफी संख्या में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये. भारतीय सेना व प्रधानमंत्री से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. कैंडल मार्च मेन रोड स्थित संकट मोचन महावीर मंदिर से शुरू होकर मेन रोड होते हुए मेन बाजार में पहुंचा. इसके बाद लोगों ने हमले में मारे गये लोगों को याद करते हुए दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी. कैंडल मार्च में भाजपा मंडल अध्यक्ष बल्लू बलराम, विश्वजीत कुमार, संतोष प्रजापति, रिशु गुप्ता, रामजी सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. हिंदू संगठनों ने किया इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन प्रतिनिधि, मेदिनीनगर जम्मू कश्मीर के पहलगाम नरसंहार के खिलाफ पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस दौरान शुक्रवार को विभिन्न हिन्दू संगठनों ने पहलगाम आतंकी हमला का विरोध जताया और छह मुहान के पास इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन किया. विरोध प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद के साथ बजरंग दल,मातृ शक्ति, दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता काफी संख्या में शामिल थे. शहर थाना रोड स्थित गीता भवन से हिंदू संगठनों ने विरोध मार्च निकाला. कार्यकर्ताओं के हाथ में बैनर व प्लेकार्ड पर घटना के विरोध में स्लोगन लिखे हुए था. छह मुहान के पास विरोध प्रदर्शन करते हुए विभिन्न हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और इस्लामिक आतंकवाद मुर्दाबाद सहित अनेकों नारे लगाये. लोगों ने इस घटना के प्रति रोष व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस घटना में पाकिस्तान की सहभागिता की बात सामने आ रही है. ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार को चाहिए कि इस दुस्साहस के लिए पाकिस्तान को करारा जबाव दे. आतंकवाद के सफाया के लिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना आवश्यक है. विरोध प्रदर्शन में नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह, विहिप के जिला पालक दामोदर मिश्र, अजीत पाठक, अनामिका सिंह, लाला यादव, अमित तिवारी, संतोष प्रसाद यादव, बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, किशोर पांडेय, दुर्गा वाहिनी संयोजिका कामिनी सिंह, कनक सिंह,शर्मिला सुमी, राजीव गोयल, विकास कश्यप, गोपाल तिवारी, पप्पू लाठ, रवि तिवारी,विवेक सिंह,सुरेश वर्मा, भोला अग्रवाल, दीपक प्रसाद, दिलीप गिरी,संतोष तिवारी,अविनाश राजा,विवेक वर्मा, धनंजय सोनी सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel