पोखराहा कला में अद्दि कुडूख सरना समाज का करम मिलन समारोह फोटो 11 डालपीएच-9 प्रतिनिधि : मेदिनीनगर सदर प्रखंड स्थित पोखराहा कला के केंद्रीय सरना स्थल परिसर में अद्दि कुड़ूख सरना समाज द्वारा करम मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत धर्मेश पूजा और पारंपरिक प्रार्थना से हुई, जिसे जिला पाहन बिंदेश्वर उरांव ने विधिवत संपन्न कराया. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा और विशिष्ट अतिथि डॉ. आरके रंजन (मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज) ने समारोह में भाग लिया. मंत्री लिंडा ने सरना स्थल का दर्शन किया और धुमकुड़िया के बच्चों से मुलाकात की. समारोह में सरना समाज के पलामू जिला उपाध्यक्ष सुनील उरांव ने करम मिलन समारोह के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. मंत्री लिंडा ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड की संस्कृति और सभ्यता हमारी पहचान है, जिसे बचाने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है. उन्होंने युवाओं को अपनी भाषा और संस्कृति के संरक्षण के प्रति गंभीर होने की सलाह दी. सरकार द्वारा आदिवासी हितों की रक्षा के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. मंत्री ने केंद्रीय सरना स्थल की चहारदीवारी निर्माण, कुड़ूख भाषा के विकास हेतु कॉलेज की स्थापना और आदिवासी छात्रावास निर्माण की घोषणा की. इससे आदिवासी युवक-युवतियों को कुड़ूख भाषा में शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी. समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिथिलेश उरांव ने की, जबकि संचालन सुनील उरांव और शंकर उरांव ने किया. मौके पर प्रमुख बसंती देवी, सुधा उरांव, मुखदेव उरांव, सीताराम उरांव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

