पाटन. नावाजयपुर थाना क्षेत्र के धांगरडीहा के 24 वर्षीय युवक सूरज कुमार जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. जिसकी सूचना नावाजयपुर पुलिस दी गयी. सूचना के बाद पुलिस युवक को पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. जहां युवक का प्राथमिक उपचार किया गया. बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया गया. घटना रविवार की सुबह करीब 10 बजे की बतायी जा रही है. बताया गया कि उसकी भाभी मायके चली गयी थी. जिसकी विदाई के लिए गया था. लेकिन उसकी भाभी मायके से जाने के लिए तैयार नहीं हो रही थी. जिससे युवक गुस्सा में आ कर जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

