सतबरवा. लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के एकता गांव के 30 वर्षीय कइल युवक भुइयां की मौत हो गयी. वह मलय डैम के सेरंगदाग के बंजारी टोला घाट पर नहाने करने गया था. इसी क्रम में डूब गया. घटना सोमवार को दोपहर तीन बजे की बतायी जाती है. समाचार लिखे जाने तक डैम में युवक के शव खोजबीन जारी था. बताया जाता है कि कइल भुइयां अपने ससुर के साथ मछली खरीदने के लिए नदी के घाट पर गया था. इसी क्रम में डैम के पानी में नहाने के लिए नीचे उतरा. गहरा पानी होने के कारण युवक डूब गया. साथ में गये व्यक्ति के द्वारा हल्ला मचाने के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर खोजबीन कर रहे है. सूचना मिलने पर लेस्लीगंज थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. बताया जाता है कि कइल भुइयां के पत्नी के अलावा चार छोटे-छोटे बच्चे है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हुसैनाबाद में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित
हुसैनाबाद.स्वतंत्रता दिवस का झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया. एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण व झंडोतोलन सुबह 7:00 बजे, अनुमंडल गोपनीय शाखा 7:10, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (गोपनीय) 7:15, वीर कुंवर सिंह प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण व झंडोत्तोलन 7:20,अनुमंडल कार्यालय 7:25,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय 7:30,अधिवक्ता संघ, 7:35,जवाहर नवोदय विद्यालय – 2 जपला 7:40,मुनी सिंह चौक 7:45,निबंधन कार्यालय 7:55,प्रखंड कार्यालय 8:10, व्यापार मंडल 8:20, हरिहर सिंह स्मारक,प्रखण्ड परिसर 8:30,क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय 8.40, नगर पंचायत 8:50,अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद् का कार्यालय 9:00, पटेल चौक 9:05, पुलिस निरीक्षक अंचल 9.10, हुसैनाबाद थाना 9:15, महिला थाना 9:20, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 9:25, गांधी चौक 9:35, अम्बेड़कर चौक 9:45, जयप्रकाश चौक 9:50, छोटानागपुर खादी ग्रामोद्योग 10:10, दिनेश सिंह चौक 10:15, अनुमंडलीय अस्पताल10:25, अनुमंडलीय झंडोत्तोलन 10:35 बजे होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

