30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक ने की आत्महत्या

शहर थाना क्षेत्र के जीएलए कॉलेज गेट के समीप रहने वाले 25 वर्षीय शशिकांत प्रजापति ने शनिवार देर रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के जीएलए कॉलेज गेट के समीप रहने वाले 25 वर्षीय शशिकांत प्रजापति ने शनिवार देर रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. सूचना के बाद शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. शहर थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है. जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों ने बताया कि उन लोगों का दो जगह घर है. मृतक शशिकांत नये मकान जीएलए कॉलेज गेट के सामने रहा करता था. रविवार सुबह मृतक की मां पुराने घर से नये घर पर पहुंचकर दरवाजा खुलवा रही थी. लेकिन दरवाजा नहीं खुला. बाद में मां ने खिड़की से देखा तो मृतक फंदे से झूल रहा था. मृतक की मां के हल्ला करने पर आसपास के लोग पहुंचकर मामले की जानकारी शहर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. मृतक की मां ने पुलिस के समक्ष बताया कि मृतक पांच बहन व एक भाई था. वह अपने कामों से संतुष्ट नहीं था. हाल के दिनों में वह बाइक खरीदना चाह रहा था. लेकिन उसे कोई सहयोग नहीं कर रहा था. आशंका है कि इस कारण से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel