8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुश्ती मुकाबलों में पहलवानों ने दिखाये ग्रीको रोमन व फ्री स्टाइल के दांव

पलामू जिले के पीपरा स्थित खेल मैदान में दो दिवसीय 25वीं राज्य स्तरीय महिला- पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू हुई.

हरिहरगंज. पलामू जिले के पीपरा स्थित खेल मैदान में दो दिवसीय 25वीं राज्य स्तरीय महिला- पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू हुई. इसका आयोजन झारखंड राज्य कुश्ती संघ एवं जिला कुश्ती संघ ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि हाकी इंडिया का महासचिव भोलानाथ सिंह ने इस प्रतियोगिता का उदघाटन किया. उन्होंने राज्य व जिला कुश्ती संघ का ध्वजारोहण किया. खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद मुख्य अतिथि श्री सिंह ने उनका उत्साहवर्द्धन किया. उन्होंने कहा कि खेल जीवन में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करने की सीख देता है. खेल के क्षेत्र में कैरियर की असीम संभावना है. युवाओं का रुझान खेल की ओर तेजी से बढ़ रहा है. कुश्ती खेल से जुड़ कर युवा अपनी पहचान व कैरियर दोनों बना सकते हैं. उन्होंने बताया कि पलामू जिले के पीपरा गांव से ही झारखंड में कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत हुई थी. उनका प्रयास है कि इस जगह पर राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित करायी जाये. उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ी हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस अवसर का लाभ लेने के लिए खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि श्री सिंह के अलावा विशिष्ट अतिथि पहलवान काशीनाथ सिंह, सीओ जितेन्द्र कुमार, थाना प्रभारी बिमल कुमार को अंग वस्त्र देकर, पगड़ी बांधकर व माला पहनाकर स्वागत किया. राज्य कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार ने खिलाड़ियों व अतिथियों का परिचय कराया. कुश्ती के दौरान ग्रिको रोमन तथा फ्री स्टाइल शैली में विभिन्न भार वर्ग के 24 जिलों से पहुंचे महिला पुरुष खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखलाया. वही यह प्रतियोगिता 29 नवंबर को संपन्न होगा. इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष कान्हा सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल प्रसाद, समाजसेवी विकास तिवारी, अरुण मिश्रा, गौतम राज, मनकू सिंह, लाल बहादुर सिंह, मुखिया जितेंद्र पासवान, डॉ अनिल पासवान, कपिलदेव राम, चितरंजन दास, रंजीत गुप्ता, मथुरा साव, आशु मिश्रा, बिरजू प्रसाद, कमल मिश्रा सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel