24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यकर्ता ही होते हैं पार्टी की रीढ़ : बिट्टू पाठक

प्रखंड के सुल्तानी गांव स्थित हाई स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को कांग्रेस प्रखंड कमेटी की बैठक हुई.

हरिहरगंज. प्रखंड के सुल्तानी गांव स्थित हाई स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को कांग्रेस प्रखंड कमेटी की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से कांग्रेस के पलामू जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू व जिला महासचिव नवल किशोर पाठक शामिल हुए. इस दौरान संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी. साथ ही पार्टी के नीति सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गयी. मौके पर जैश रंजन पाठक ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं. कार्यकर्ताओं से ही पार्टी की पहचान है. इसलिए एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के कार्य करने की जरूरत है. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में संगठन सृजन के तहत प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया. जिसमें नवीन सिंह और राकेश प्रसाद को उपाध्यक्ष बनाया गया. जबकि सचिन सिंह, साकेत सिंह, मो. महफूज आलम, नरेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, सीमा दास, सजंती देवी, रामनरेश यादव व संजीव सिंह को महासचिव पद पर नियुक्त किया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव व प्रखंड अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से इन्हें मनोनयन पत्र देकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष अवध बिहारी सिंह, कोषाध्यक्ष अजय साहू, पर्यवेक्षक तुलसी पासवान, शहजाद अली, पिपरा प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह, शैलेश सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष अंबिका सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel