मेदिनीनगर. पांकी के पूर्व जिला परिषद सदस्य मुकेश सिंह को राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन का पलामू जिलाध्यक्ष बनाया गया है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें मनोनयन पत्र दिया. मंगलवार को पलामू जिला कांग्रेस कमेटी ने उनका स्वागत किया. कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने श्री सिंह को बुके देकर स्वागत किया. श्री पाठक ने कहा कि मुकेश सिंह के नेतृत्व में पंचायती राज संगठन पलामू में मजबूत होगा और राजीव गांधी के विचारों को आम आदमी तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. संगठन के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि एक माह के भीतर जिला व प्रखंड कमेटी का गठन कर लिया जायेगा. मौके पर अमुक प्रियदर्शी, जितेंद्र कमलापुरी, मिट्ठू खान, अनिल सिंह, अमिताभ शर्मा, गोपाल सिंह जितेंद्र सिंह, निर्मल उरांव सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है