10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विहिप ने मनायी महर्षि बाल्मीकि की जयंती

मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद ने हर्षोल्लास पूर्वक महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनायी.

महर्षि वाल्मीकि के जीवन दर्शन से सीख लेेने की जरूरत

मेदिनीनगर. मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद ने हर्षोल्लास पूर्वक महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनायी. शहर के पलामू क्लब के पास स्थित सेवा बस्ती में जयंती समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में शामिल विहिप कार्यकर्ता व अन्य लोगों ने महर्षि बाल्मीकि की तस्वीर पर फूलमाला अर्पित किया. समारोह में वक्ताओं ने महर्षि बाल्मीकि के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अमित तिवारी ने कहा कि महर्षि वाल्मिकी जी प्रभु श्रीराम के परम भक्त थे. राम नाम के प्रताप से उनके जीवन में बदलाव आया. उनके द्वारा सदग्रंथ रामायण की रचना की गयी. विहिप के जिला पालक दामोदर मिश्र ने महर्षि वाल्मिकी के जीवन दर्शन के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि वे नारद मुनि के विचारों से प्रभावित होकर अपने जीवन समय को प्रभु श्रीराम की भक्ति में लगाया. प्रभु श्रीराम के नाम जप व तपस्या से उनके विचार, व्यवहार, मनोभाव बदल गया. ईश्वर की कृपा से उन्हें ब्रह्म तत्व को प्राप्ति हुई. वक्ताओं ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन दर्शन से सीख लेने की जरूरत बताया. मौके पर विहिप पलामू विभाग के संगठन मंत्री विजय यादव, अजीत पाठक, रवि तिवारी, गोपाल तिवारी, भोला अग्रवाल के अलावा सेवा बस्ती की रेणु देवी, संजय, करण, सन्नी, अर्जुन, पुष्पा कुमारी, सोनी कुमारी, पूजा कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel