मेदिनीनगर. पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के डबरा जंगल में अधेड़ की हत्या कर फेंक दिया गया था. मृतक की पहचान नावाडीह तेनार गांव के 65 वर्षीय पच्चू मोची के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि पच्चू मोची सोमवार को मवेशी चराने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा. उसकी खोजबीन की गयी. घटना की जानकारी बुधवार की सुबह डबरा पंचायत के मुखिया पति नंदू मोची को दी गयी. ग्रामीणों के साथ पच्चू मोची घर से करीब ढाई किलोमीटर दूर डबरा जंगल में बुधवार की शाम उसका शव देखा. शव पर धारदार हथियार से गला रेता निशान पाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

