प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर के जेलहाता स्थित सर्वोदय नगर में सतीश पांडेय के घर से चोरों ने पांच हजार नगद व पांच लाख के जेवरात की चोरी कर ली. बुधवार देर शाम में सतीश पांडेय के द्वारा शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.भुक्तभोगी सतीश पांडेय ने बताया कि वे पत्नी का इलाज कराने के लिए पांच दिसंबर को रांची गये थे. घर में रिश्तेदार का एक लड़का रहता था. लेकिन शनिवार को वह अपना गांव बालूमाथ चला गया था. उन्हें किसी के द्वारा जानकारी दी गयी कि घर का ग्रिल का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद रांची से वापस मेदिनीनगर स्थित जेलहाता घर पहुंचे. उन्होंने देखा कि घर के सभी कमरे व बक्सा का ताला टूटा हुआ है और सभी सामान बिखरा पड़ा हुआ है. सोने व चांदी के जेवरात एवं पांच हजार नगद भी गायब है. उन्होंने बताया कि बुधवार को शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखा गया. जिसमें तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इसमें से एक अपराधी नि:शक्त है. सभी आरोपी अपना चेहरा ढंके हुए थे. सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि अपराधियों ने रात्रि के एक बजे से तीन बजे तक घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

