मेदिनीनगर. रविवार को शहर के यूनियन चर्च में चौथा महिला दिवस मनाया गया. महिला संघ ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया. संघ के सदस्यों ने पारंपरिक तरीके से महिला दिवस मनाया. इस अवसर पर चर्च में विशेष आराधना व प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ.इस दौरान किंदा तिर्की ने उपदेश दिया. कार्यक्रम का संचालन लिली अराधना टोप्पो ने किया. मौके पर पादरी प्रभु रंजन मसीह ने महिलाओं का स्वागत करते हुए उन्हें महिला दिवस की शुभकामना दी. पादरी श्री मसीह ने कहा कि यह दिवस परिवार व समाज के विकास में महिलाओं के योगदान और उनके सशक्तीकरण को सम्मानित करने का अवसर है. पिता ईश्वर ने मरियम को प्रभु यीशु की मां बनने का गौरव प्रदान कर महिलाओं को सम्मान दिया है. महिला दिवस पर महिला सशक्तीकरण, लैंगिक समानता और महिलाओं को समान अधिकार देने पर जोर दिया गया. समाज में महिलाओं को उचित मान सम्मान मिलना चाहिए. पुरुषों को यह दृढ़ निश्चय करना चाहिए कि महिलाओं को समानता का अधिकार देते हुए उनका सम्मान करें. मौके पर महिलाओं संघ ने प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया. संघ ने पुरोहित,आराधना संचालक व उपदेशक को सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

