25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपनी जिम्मेवारी समझें और पार्टी हित में काम करें : कांग्रेस

पलामू जिले में सांगठनिक ढांचा को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान चल रहा है.

मेदिनीनगर. पलामू जिले में सांगठनिक ढांचा को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान चल रहा है. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं को संगठन में जिम्मेवारी दी जा रही है. मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम हुआ. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने की. कार्यकर्ताओं की सहमति से प्रखंड पर्यवेक्षक ने चिह्नित ऊर्जावान कार्यकर्ता को प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गयी. कार्यक्रम में चैनपुर के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश चौधरी और मेदिनीनगर महानगर कमेटी के अध्यक्ष हैदर खान सहित अन्य पदाधिकारी को मनोनयन पत्र दिया गया. जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्ग को एक साथ लेकर चलती है. यही वजह है कि संगठन में सभी वर्ग के लोगों को हिस्सेदारी दी जा रही है. संगठन में महिला, एससी,एसटी,ओबीसी,अल्पसंख्यक समाज के कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेवारी दी गयी है. उन्होंने संगठन मजबूत बनाने के लिए कई टिप्स दिये और अपने दायित्व को समझते हुए काम करने का सुझाव दिया. 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के जिला उपाध्यक्ष विमला कुमारी, चैनपुर पर्यवेक्षक शमीम अहमद राईन, महानगर पर्यवेक्षक शैलेश चंद्रवंशी ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

जसप्रीत बुमराह

क्या तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का असर उनके करियर पर पड़ सकता है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub