पाटन. थाना पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों चोरों को अलग-अलग गांवों से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चोर के निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. पाटन थाना प्रभारी शशि शेखर पांडेय को ने दोनों चोर को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया. बताया गया कि थाना क्षेत्र के कुंदरी गांव से सोलर प्लेट की चोरी हुई थी. इसी सूचना पर पाटन थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद छानबीन शुरू की गयी. इसी क्रम थाना क्षेत्र के ही पाल्हेकला के विक्रम सिंह व मायापुर के मंगल सिंह को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के क्रम में उक्त दोनों व्यक्तियों ने अपराध कबूल कर लिया. जिसकी निशानदेही पर कुंदरी जंगल स्थित झाड़ी से चोरी गयी सोलर प्लेट को बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

