हुसैनाबाद. प्रखंड के दंगवार गांव का मुख्य सड़क की स्थिति जर्जर है. यह पथ जपला-दंगवार मुख्य पथ के गांव स्थित बस स्टैंड से सोन नदी तक जाती है. जिस पर जल जमाव व गड्डों के कारण चलना मुश्किल होता है. दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. शारदीय नवरात्र में जलयात्रा व मूर्ति विसर्जन को लेकर समीपवर्ती कजरात नावाडीह, रेडिया,पोखरापर, बहेरा,नावाडीह, बेलबिगहा, धावाबार, रकसही, नदियाई, चौक बाज़ार दंगवार, चौधरी मोहल्ला दंगवार, बस स्टैंड दंगवार सहित दर्जनों गांव के लोग पहुंचते हैं. ऐसे में समिति के लोगों के लिए सड़क की जर्जर स्थिति चिंता का विषय बना है. नवरात्र, दशहरा पूजा पर घूमने वाले ग्रामीणों को भी परेशानी होगी. समिति के लोगों व ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से इस दिशा में अविलंब पहल की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

