15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण शुरू

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ.

फोटो:21डालपीएच 02

मेदिनीनगर. राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. पलामू जिला स्वास्थ्य समिति ने सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. जिले के विभिन्न प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी,एमपीडब्लू को प्रशिक्षण दिया गया. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि पलामू को कुष्ठ रोगी मुक्त बनाने के लिए सघन जांच अभियान चलाने एवं नियमित मॉनिटरिंग करने की जरूरत है. जिस इलाके में एमबी केस अधिक है वहां कैंप लगाकर सघन जांच की जानी चाहिए. साथ ही आम नागरिकों को भी कुष्ठ रोग के लक्षण एवं उससे बचाव के बारे में जानकारी देना आवश्यक है. आम नागरिकों की जागरूकता एवं सामूहिक प्रयास से ही पलामू में कुष्ठ रोग का उन्मूलन होगा. उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारी और एमपीडब्लू को कई आवश्यक जानकारी दी और समाज हित में काम करने पर जोर दिया. स्टेट लेप्रोसी कॉर्डिनेटर डॉ सानिध्य भार्गव ने प्रशिक्षण शिविर में शामिल चिकित्सा पदाधिकारी और एमपीडब्लू को कई महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी. उन्होंने कुष्ठ रोग के लक्षण,जांच व चिन्हित मरीजों के इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग ना तो अभिशाप है और ना ही पुश्तैनी रोग. यह बीमारी पीड़ित व्यक्ति के खांसने या छींकने से फैलता है.शरीर पर दाग और उसमें सुनापन ही कुष्ठ रोगी का लक्षण है.शुरुआती दौर में इसकी पहचान और इलाज होने से ठीक हो जाता है. अन्यथा कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्ति को काफी परेशानी होती है. सरकार ने कुष्ठ रोगी के जांच व इलाज की निःशुल्क व्यवस्था की है. प्रशिक्षक काशीनाथ चक्रवर्ती ने कुष्ठ रोगी की पहचान और इलाज की तकनीकी जानकारी दी. मौके पर जिला कुष्ठ परामर्शी डा प्रेमचंद कुमार,डा जयराम सिंह,डा श्रवण कुमार मेहता,डा रवि प्रकाश, डा शिव शंकर, डा मोहम्मद रजी, डा असदुल्लाह फैज, डा प्रवीण उरांव, डा मोहम्मद आरिफ रजा, डा नदीम सिद्दीकी, डा मिथिलेश, डा अनिल उरांव के अलावा सौरभ उपाध्याय, सत्येंद्र, दामोदर सिंह, राजन, ललन यादव सहित कई एमपीडब्लू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel