टीबी मुक्त सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन प्रतिनिधि, सतबरवा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड सरकार व जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को नवजीवन अस्पताल तुम्बागड़ा के परिसर में टीबी मुक्त सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में सतबरवा के मुखिया रीना साहू, पोंची पंचायत के मुखिया गिरवर प्रसाद राम व दुलसुलमा पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव सिंह को प्रशस्ति पत्र व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कांस्य की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया. बताया जाता है कि भारत सरकार टीबी मुक्त भारत अभियान चला रहा है, जिसके तहत पलामू जिला प्रशासन के सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के लिए नवजीवन अस्पताल तुम्बागड़ा को टीबी मुक्त केंद्र बनाया गया है, जो लगातार कार्य कर रही है. किसी के तहत सतबरवा, पोंची तथा दुलसुलमा पंचायत को टीबी मुक्त की घोषणा कर दी गयी है. बताया गया कि अभियान के माध्यम से तीन चरण में टीबी मुक्त किया जाना है. प्रथम चरण में टीबी मुक्त करने वाले पंचायत के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कांस्य की मूर्ति देखकर सम्मानित किया जा रहा है. दूसरे चरण में टीबी मुक्त किये जाने पर प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ सिल्वर निर्मित तस्वीर तथा तीसरे चरण में टीबी मुक्त किये जाने पर प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ गोल्ड की धातु देकर सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर प्रशासी पदाधिकारी नवजीवन अस्पताल तुम्बागड़ा के दिनेश तथा एम डी हेलेन पॉल ने बताया कि जिला प्रशासन ने नवजीवन अस्पताल तुम बागड़ा परिसर में टीबी मुक्त केंद्र बनाया गया है. जिसके तहत प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायत क्रमशः सतबरवा , पोंची तथा दुलसुलमा को टीबी मुक्त पंचायत घोषित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि टीबी रोग अबला इलाज नहीं है, इसका निःशुल्क इलाज सरकारी अस्पतालों द्वारा मरीज को कराया जाता है. मौके पर डॉ कविता कुमारी, सरोज कुमार मेहता, संजय कुमार ठाकुर, मनोहर बंसरियार, जॉनसन कश्यप, धीरज कुमार, जगदीश सिंह, नमिता लकड़ा, निहारिका मिश्रा, एएनएम कांति भारती,बीटीटी नवीन उपाध्याय, गुड्डी कुमारी, बसंती देवी समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

