22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

तीन मवेशी तस्कर गिरफ्तार, 14 मवेशी बरामद

इस्लामगंज भाई बिगहा के नजदीक हड्डीखाना के पास रविवार देर शाम थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आइपीएस दिव्यांश शुक्ला ने तीन मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

हैदरनगर. थाना क्षेत्र में हैदरनगर पुलिस ने इस्लामगंज भाई बिगहा के नजदीक हड्डीखाना के पास रविवार देर शाम थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आइपीएस दिव्यांश शुक्ला ने तीन मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में प्रशिक्षु आइपीएस दिव्यांश शुक्ला ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मवेशी की तस्करी की जा रही है. इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया. पुलिस ने भाई बीघा में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को करीब तीन क्विंटल मवेशी की हड्डी बरामद की गयी है. जिसे पुलिस के द्वारा डी-कंपोज कर दिया गया है. छापेमारी के दौरान 14 मवेशी भी बरामद किया गया है. जिसमें चार बछड़ा व 10 गाय शामिल हैं. इसके अलावा ताजा खून युक्त मांस बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में मोहम्मद साल्दीन, तन्हा अदनान व मुदस्सर हुसैन को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि सैंपल के रूप में मांस के टुकड़ा को टेस्टिंग लैब में भेजा गया है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया के जांच में पता चला कि पकड़े गये आरोपी अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी और प्रतिबंधित मांस के कारोबार से जुड़े हैं. थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आइपीएस शुक्ला ने बताया कि इस मामले की जांच की गयी है. उन्होंने कहा कि मवेशी तस्करी व अवैध कटाई किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त कोई भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी ऐसी संदिग्ध गतिविधियां दिखे, तो तत्काल थाना को सूचित करें. मौके पर सीओ संतोष कुमार, एसआइ अफजल अंसारी, एसआइ विवेक कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel