सतबरवा. प्रखंड सभागार में सोमवार को जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार ने किया. मौके पर एमओ श्री कुमार ने कहा कि अभी तक राशन कार्ड में केवाइसी से वंचित लाभुकों के घर-घर जाकर 27 मार्च 2025 तक केवाइसी करने का कार्य सुनिश्चित करें. ताकि आनेवाले समय में कार्डधारी को किसी प्रकार के परेशानियों का सामना ना करना पड़े. उन्होंने बताया कि जो भी राशन कार्ड से जुड़े लाभुक आगामी 27 मार्च तक अपना केवाइसी नहीं करवाते हैं, तो राशन कार्ड से स्वत: नाम हट जायेगा. उन्होंने कहा कि राशन तथा धोती, साड़ी व लुंगी वितरण कार्य में भी तेजी लाने की जरूरत है, ताकि लाभुकों को समय से राशन मिल सके. मौके पर राशन दुकानदार राजेश्वर राम, सुनील प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद, संजय राम, राजकुमार राम, अमरेश पाठक, कृष्णकांत प्रसाद, भारत भूषण प्रसाद सहित कई दुकानदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है