23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मोहम्मदगंज में गरीब रथ का ठहराव व रेल सुरंग का नाम भीम टनल होने की उम्मीद

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डा एल मुरूगन ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मोहम्मदगंज. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डा एल मुरूगन ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख कर मोहम्मदगंज स्टेशन पर रांची-नयी दिल्ली गरीब रथ के ठहराव के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया है. मंत्री पिछले दिनों आकांक्षी जिला भ्रमण कार्यक्रम के तहत पलामू जिले के दौरे पर थे, इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा उक्त ट्रेन का मोहम्मदगंज स्टेशन पर ठहराव के लिए उनसे आग्रह किया गया था. उन्हें बताया गया कि इस संबंध में पूर्व में भी कई बार पत्र लिख कर मोहम्मदगंज के लोगो ने मांग की है, लेकिन इस पर विचार नहीं किया गया है. केंद्रीय मंत्री ने उल्लेख किया है कि मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर ऊंटारी रोड, हैदरनगर, मझिआंव, कांडी और भवनाथपुर प्रखंड के सैकड़ों लोग ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं. यहां ठहराव होने से पलामू और गढ़वा जिले के लोगों को गरीब रथ ट्रेन पकड़ने के लिए अत्यधिक दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. इससे रेलवे को राजस्व में बढ़ोतरी होगी. मोहम्मदगंज स्टेशन पलामू , गढ़वा व बिहार के समीपवर्ती गांव को रेल हेड के रूप में है. इसलिए गरीब रथ का यहा ठहराव अनिवार्य है . साथ ही 160 मीटर लंबी रेल सुरंग का नामकरण भीम टनल करने की मांग रेल मंत्री से की है. इस रेल सुरंग के सटे भीम चूल्हा पौराणिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित है. इस कारण सुरंग का भी नाम भीम टनल होना चाहिए. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस संबंध में विस्तार रूप से पत्र लिखकर कर जनहित में उन्होंने आग्रह किया है. उनके पत्र प्रेषित के बाद मोहम्मदगंज में गरीब रथ का ठहराव व रेल सुरंग का नामकरण होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel