फोटो:21डालपीएच 15 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू सांसद वीडी राम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पलामू संसदीय क्षेत्र के तहत रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया. सांसद श्री राम ने बताया कि पलामू संसदीय क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं के लंबित रहने के कारण उस क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. एक परियोजना गया-शेरघाटी इमामगंज-डालटनगंज रेलवे लाइन के निर्माण से संबंधित है और दूसरी परियोजना बरवाडीह चिरिमिरी अंबिकापुर तक रेल लाइन निर्माण से संबंधित है. दोनों रेल परियोजनाओं में एक समानता है और कई किलोमीटर तक दोनों परियोजनाओं में रेलवे लाइन का निर्माण हो चुका है. इन दोनों रेल परियोजनाओं पर करोड़ों खर्च भी हो चुके हैं, लेकिन वर्षों से परियोजना कार्य बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि गया-शेरघाटी इमामगंज-डालटनगंज नई रेलवे लाइन परियोजना का शीघ्र कार्यान्वयन किया जाये. यह परियोजना स्वीकृत भी है, लेकिन प्राथमिकता के कारण रुकी हुई है. इसके अलावा बरवाडीह चिरिमिरी अंबिकापुर नयी रेलवे लाइन का शीघ्र कार्यान्वयन किया जाये. यह महत्वपूर्ण परियोजना झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी. इन दोनों रेल परियोजनाओं को पूर्ण होने से न केवल मेरे संसदीय क्षेत्र पलामू के निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी बल्कि बिहार एवं छत्तीसगढ़ राज्यों के संबंधित जिलों के निवासियों को भी सुविधा होगी. पलामू सांसद ने उपरोक्त दोनों महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं के संबंध में रेल मंत्री को बताया है कि इसके लिए नया सर्वेक्षण और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इसके बाद कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. वंदे भारत ट्रेन टाटानगर-वाराणसी नई वंदे भारत एक्सप्रेस जो प्रारंभ होने वाली है, इसे वाया डालटनगंज, गढ़वा रोड़ होकर चलायी जाय. पलामू संसदीय क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी बहुत सीमित है, केवल एक साप्ताहिक ट्रेन पटना तक जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

