पांकी. प्रखंड के नुरू पंचायत के सरइडीह गांव में प्रदीप यादव ने भाई के निर्मित आवास को दिखाकर पत्नी के नाम अबुआ आवास की राशि निकासी करने का आरोप है. साथ ही पिता के नाम पर पशु शेड का भी राशि की निकासी की गयी है. प्रदीप यादव स्वयं सेवक व कृषि मित्र है. नुरू पंचायत में सरकारी आवास का मोनेटरिंग करने के लिए पंचायत स्तर पर बहाल किया गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जरूरतमंदों को आवास नहीं मिल रहा है. जबकि स्वयं सेवक प्रदीप यादव के घर में दो आवास का आवंटन हुआ है. सरकारी व्यवस्था का आलम क्या है इसी से पता चलता है. लोगों का कहना है कि पीएम आवास पर तीन-तीन योजनाओं का लाभ उठा लिया गया, जोकि योजना की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़ा करता है. जानकारी के अनुसार सरइडीह गांव के राजकुमार यादव को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला. जिसका आइडी जेएच 145215339 है. आवास निर्माण पूर्ण हो चुका है.आरोप है कि इसी आवास पर स्वयं सेवक प्रदीप यादव की पत्नी संगीता देवी के नाम पर अबुआ आवास योजना का लाभ लिया गया है. इसका पंजीकरण संख्या 3060780 व एकनॉलेजमेंट नंबर शामिल है. उसी आवास को आधार बनाकर कृष्णा यादव के नाम से पशु शेड योजना की राशि की निकासी भी कर ली गयी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि संबंधित विभागीय के पदाधिकारी व कर्मियों की मिलीभगत से योजनाओं का हेराफेरी किया गया है. स्थानीय ग्रामीणों उच्चस्तरीय जांच की मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

