24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

बदतर होती जा रही शिक्षा व्यवस्था चिंता का विषय : शैलेंद्र

हूल दिवस पर सोमवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) का तीसरा जिला सम्मेलन हुआ

मेदिनीनगर. हूल दिवस पर सोमवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) का तीसरा जिला सम्मेलन हुआ. शहर के जीएलए कॉलेज परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. हुल क्रांति शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. सम्मेलन के खुले सत्र में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. आइसा के राज्य अध्यक्ष विभा,राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ, पूर्व छात्र नेता शैलेंद्र कुमार ने शिक्षा की बदहाल स्थिति पर विस्तार से चर्चा किया. पूर्व छात्र नेता शैलेंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा व्यवस्था बदतर होती जा रही है, जो चिंता का विषय बन गया है. केंद्र की भाजपा सरकार छात्रों के ऊपर जबरन नई शिक्षा नीति थोप रही है. शिक्षा का व्यवसायीकरण और भगवाकरण किया जा रहा है. विश्वविद्यालयों और कॉलेजों का चरित्र वैज्ञानिक और तार्किक होने के बजाय धार्मिक कट्टरता और उन्माद की ओर मोड़ा जा रहा है. भाजपा द्वारा शिक्षण संस्थानों में नफरत और झूठ की विचारधारा थोपी जा रही है.वक्ताओं ने कहा कि आज जब लोकतंत्र और संविधान पर हमले हो रहे हैं, ऐसे दौर में छात्रों और युवाओं को अग्रिम पंक्ति में खड़ा होना होगा. सम्मेलन में विभिन्न छात्र प्रतिनिधियों ने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में नियमित पढ़ाई सहित अन्य शैक्षणिक समस्याओं के समाधान की जरूरत बताया. इसके लिए विद्यार्थियों को मुखर आंदोलन करने पर जोर दिया,ताकि विश्वविद्यालय प्रशासन व सरकार की नींद खुल सके. सम्मेलन में रविंद्र भुइयां,गौतम चटर्जी, दिव्या भगत,अक्षय लाल,ललन प्रजापति,राजू कुमार मेहता, अभिषेक विश्वकर्मा सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

झारखंड में भारी बारिश

झारखंड में हुई भारी बारिश का क्या होगा प्रभाव?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub