19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15369 बच्चों को पोलियो रोधी दवा देने का लक्ष्य

प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक

सेन्हा. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. आयोजित बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्राम मुर्मू ने कहा कि प्लस पोलियो अभियान कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र में 0 से 5 वर्ष तक के 15369 बच्चों को पोलियो बूथ पर 25 अगस्त को पोलियो का दो बूंद दवा पिलाना है. वहीं 27 अगस्त तक क्षेत्र भ्रमण कर पोलियो दवा पिलायी जायेगी. पोलियो मुक्त बनाने के लिए पोलियो बूथ पर स्वास्थ्य सहिया,एएनएम तथा आंगनबाड़ी सेविकाओं का सहयोग लें और टोली बना कर पोलियो उन्मूलन की दवा पिलाये. साथ ही डोर टू डोर दवा पिलाने के लिए भी टोली बना कर कार्य करें, जिससे कोई बच्चा छूटे नहीं. बैठक में प्लस पोलियो अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीडीओ संग्राम मुर्मू, संजय कुमार, मंसूर आलम, विकास खलखो,अंगनी बेक सहित अन्य स्वस्थ कर्मी व पदाधिकारी उपस्थित थे.

सेन्हा के शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु :

सावन के चौथे सोमवारी को प्रखंड क्षेत्र के अलौदी पंचायत के चंदवा गढ़गांव स्थित 1200 फिट ऊंचाई पर पहाड़ पर स्थित महादेव मंडा गुफा सहित विभिन्न मंदिरों में भक्तों ने भगवान शंकर पर जलार्पण कर पूजा किया. सावन माह के चौथे सोमवारी को अरु, चौकनी, झखरा, कोराम्बे, बक्सीडीपा, सेरेंगहातु, बदला,चन्दकोपा सहित विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही महिला पुरुष और युवक युवतियों ने भगवान महादेव शंकर का जलाभिषेक कर फूल, अक्षत, बेलपत्र,रोली चंदन से पूजन किया. साथ ही भगवान शंकर के भक्तों द्वारा महादेव भोलेनाथ और माता पार्वती का आराधना कर सुख, शांति और समृद्धि के लिए कामना किया. प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. भक्तजन गेरुवा वस्त्र पहने हुए कतारबद्ध होकर भगवान शिवशंकर और माता पार्वती का पूजा अर्चना करते हुए व्यस्त दिखाई दिये. प्रखंड क्षेत्र में ॐ नम: शिवाय, बोल बम, हर हर महादेव का जयकारा से गुंजायमान हो रहा था और भगवान शंकर के भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें