हुसैनाबाद. तहफूज ए वक्फ कमेटी की बैठक बुधवार को समाजसेवी गयासुद्दीन सिद्दीकी के आवास परिसर पर हुई. इसकी अध्यक्षता अब्दुल मन्नान खान ने की. बैठक में पूर्व की बैठक की समीक्षा की गयी. साथ ही नये सदर का चुनाव किया गया. सर्वसम्मति से अबू नसर सिद्दीकी को सदर चुना गया. कमेटी के सेक्रेटरी मसरूर अहमद ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ की गाइड लाइन में कहा गया है कि वक्फ क्या है, नये वक्फ कानून में क्या खामियां हैं, इसकी जानकारी सभी को होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए समाज के सभी वर्ग के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक कर लोगों को इसकी जानकारी देने की जरूरत है. सर्वसम्मति से 15 जून को हुसैनाबाद एवं 22 जून को हैदरनगर में राउंड टेबल मीटिंग का निर्णय लिया गया. इसे सफल बनाने के लिए प्रखंडों से पांच-पांच लोगों को चुना गया है. चुने गए लोग बैठक का स्थान व्यवस्था के साथ साथ लोगों को आमंत्रित करने का काम भी करेंगे. बैठक में अली अहमद खान, जाफर खान, शकील अहमद, गयासुद्दीन सिद्दीकी, पंचम खान, आलम, चंगेज अहमद, महताब खान, अफरोज अहमद सिद्दीकी, प्रोफेसर नसीम खान, रसीद कुरैशी के अलावा कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

