छतरपुर. नगर पंचायत स्थित परी मैरिज हॉल में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिसा के केंद्रीय अध्यक्ष अविनाश वर्मा और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की.कार्यक्रम के दौरान ओलिंपियाड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. जिसमें प्रिया कुमारी को प्रथम, जय प्रकाश कुमार को द्वितीय और शिवम कुमार को तृतीय पुरस्कार दिया गया. ज्ञात हो कि दो माह पूर्व प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन छतरपुर ने 150 से अधिक छात्रों के बीच ओलिंपियाड परीक्षा का आयोजन किया था. मौके पर मुख्य अतिथि अविनाश वर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता छात्रों के मनोबल बढ़ाने का एक मिसाल है. कार्यक्रम के दौरान आनंद कुमार, सतीश अग्रवाल, डॉ रामरेश यादव, राजेश मिश्रा, अरविंद गुप्ता समेत कई छात्र छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

