9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समूह गान प्रतियोगिता के लिए आठ विद्यार्थियों का चयन

समूह गान प्रतियोगिता के लिए आठ विद्यार्थियों का चयन

मेदिनीनगर. भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सामूहिक गान प्रतियोगिता आयोजन किया. इस प्रतियोगिता पलामू के संत मरियम विद्यालय के आठ विद्यार्थियों का चयन हुआ. प्रतियोगिता रांची स्थित सरला बिरला महाविद्यालय में आयोजित की जा रही है. जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी अपनी संगीत की प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. संत मरियम विद्यालय से चयनित विद्यार्थियों में आकांक्षा कुमारी, स्वीटी वर्मा, अराधना कुमारी, नंदनी कुमारी, साक्षी प्रिया, वैष्णवी रानी, अलीमा अंजुम व हारमोनियम संगतकार मोहित नायक शामिल हैं. सभी विद्यार्थी विद्यालय के संगीत प्रशिक्षक श्याम किशोर पांडेय के निर्देशन में इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामना दी. साथ ही उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि संत मरियम विद्यालय सदैव विद्यार्थियों की कला, संस्कृति और संगीत के क्षेत्र में प्रतिभा को प्रोत्साहित करता रहा है. मौके पर भारत विकास परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी सत्येंद्र तिवारी, रजनीकांत पांडेय, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ व अभिभावक सभी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई कि यह दल पलामू जिला का नाम पूरे राज्य में रौशन करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel