पाटन. प्रखंड के नावाखास पंचायत सचिवालय में बुधवार को आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आमसभा किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नावाखास के मुखिया मनोज कुमार, थाना प्रभारी सतीश कुमार गुप्ता, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक रवि कुमार व बीपीएम प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद महिलाओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. इस दौरान अतिथियों को बुके व शाल देकर स्वागत किया गया. साथ ही महिलाओं द्वारा बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया.कार्यक्रम में नावाखास के सीएलएफ के लेखापाल चिंता देवी ने 2024-2025 का आय – व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया.कार्यक्रम के अंत में क्लस्टर के विभिन्न पंचायत के बेहतर कार्य करने वाली दीदियों को अतिथियों ने डायरी, पेन देकर सम्मानित किया. मौके पर बीपीओ प्रमोद सोनी, सीसी विवेक कुमार, मिथिलेश कुमार, आईपीआरपी बिंदु देवी, संकुल के अध्यक्ष फूलकुमारी लकड़ा, सचिव गीता देवी, कोषाध्यक्ष अनीता देवी समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

